R T E के बकाया भुगतान को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का 8 अप्रैल को करेंगे घेराव -डॉ अशोक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जनता रोड स्थित अमरदीप कॉलोनी के एम डी एम पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की व्यक्ति के लिए हारना बहुत जरूरी है हारने के बाद ही जीत होती है और प्रतिस्पर्धा से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निखर कर सर्वांगीण विकास होता है नर्सरी में आरोही प्रथम एल के जी में रीहू यूकेजी में काव्य और प्रिंस प्रथम रहे सिमरन थर्ड क्लास में वैभव 5th क्लास में आकाशी 2nd में आरोही थर्ड - क्लास में देव 6thमें विकास 7th रोहन प्रथम रहे शिक्षकों में कुमारी रिया कुमारी सोसी कुमारी पूजा आरती श्रीमती सीमा आदि का विशेष सहयोग रहाआगे श्री मलिक ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार का पनपना यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है मान्यता प्राप्त स्कूलों का आरटीई के बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति का बकाया भुगतान नहीं किया गया एक दर्जन से अधिक स्कूलों का जिला बेसिक शिक्षा विभाग मे करीब 50 लाख रुपए का भुगतान निजी स्कूलों का बकाया है करीब 20 लाख रुपए जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनी हठधर्मिता व भ्रष्टाचार के चलते पैसा लेप्स कर दिया है दो स्कूलों का करीब 108 बच्चों का भविष्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है स्कूल प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि गत दोनों विधाओं का गत 3 वर्षों से आरटीई के अंतर्गत गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को अपने स्कूल में पढ़ाया जा रहा है जबकि शिक्षा विभाग ने फर्जी जांच का हवाला देकर फीस प्रतिपूर्ति का पैसा सरकार को वापस कर दिया है इस प्रकार स्कूल प्रबंधन समिति झ् निर्णय लिया है की 108 बच्चों को स्कूल ृ यू डाइस कोड से हटाकर ैउनको टी सी देकर स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी आरटीई के 2016 से अब तक आधा अधूरा स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति जनपद सहारनपुर की ही करीब 5 करोड़ से अधिक का पैसा बकाया है जो शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण स्कूलों को नहीं दिया गया है यदि एक सप्ताह तक यह पैसा रिलीज नहीं किया तो एक सप्ताह के के उपरांत हम स्कूली बच्चों व अभिभावकों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय का 7 मार्च को घेराव किया जाएगा इसका उत्तरदायित्व जिला प्रशासन व जिला बेसिक शिक्षा विभाग का होगा इस अवसर पर श्रीमती किरण श्रीमती संगीता श्रीमती काजल सलोनी कविता किरण रवि संजय मनोज और रिंकू और नैना मंजू आदि उपस्थित अभिभावक उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ