Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।वक्ताओं ने बाबा साहब के बलिदान की विस्तार से जानकारी देते हुए उनके आदर्शों का पालन करने का आव्हान किया।

भारत के महान संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई।ब्लॉक कॉलोनी स्थित श्री बाबा छात्रावास में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान देश को दिया है।उन्होंने सर्वसमाज के लिए कल्याण के लिए कार्य किया।बाबा साहब ने बहुत कष्ट सहे लेकिन देश और देशवासियों के हित के लिए पीछे नहीं हटे और संघर्ष किया।इस संविधान के कारण पूरी दुनिया भारत को सम्मान की दृष्टि से देखती है।हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों का पालन करना चाहिए और संविधान का सम्मान करना चाहिए।
विचार गोष्ठी का बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में शामिल एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।शोभायात्रा में शामिल बैंड बाजे पर बज रही धुनों ने वातावरण को खुशगवार कर दिया।जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।नगर भृमण के बाद शोभायात्रा वापस श्री बाबा छात्रावास पर आकर सम्पन्न हुई।इस दौरान सुंदर लाल,प्रीतम सिंह, संजीव कुमार,मेघराज सिंह,डॉ सुखबीर कटारिया,रामहरिपाल लांबा, महंत सूरजदास,चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान,डॉ किरनपाल सिंह,सत्यपाल सिंह, डॉ रोहित राज गौतम,राजेश लांबा, राजेश मेनवाल, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।शांति व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्कूलों द्वारा यूनिफार्म और किताबों की अनिवार्यता पर सख्ती, अभिभावक 17 अप्रैल को कर सकेंगे शिकायत दर्ज.