Ticker

6/recent/ticker-posts

गन्ना ढूलाई की ट्रेक्टर ट्राली सब क़ानून की धज्जिया उड़ा रहे है-विनय त्यागी

गन्ना ढूलाई की ट्रेक्टर ट्राली सब क़ानून की धज्जिया उड़ा रहे है-विनय त्यागी

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-शास्त्री चौक देवबंद मे भाकियू (किसान जनशक्ति) की एक बैठक हुई जिसमे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

भाकियू (किसान जनशक्ति) की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय त्यागी ने कहा है की देवबंद व अन्य शुगर मिलो मे क्रय केंद्र से जो गन्ना ढूलाई ट्रेक्टर ट्राली से की जाती वो सब क़ानून की धज्जिया उड़ा रहे है, एक एक ट्रेक्टर ट्राली मे 400 से 500 कुंतल तक गन्ना लाते है जिससे क्षेत्र मे आये दिन कही ना कही पर घटना दुर्घटना होती रहती है और संबंधित अधिकारिओ को भी अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं है। राष्ट्रीय महासचिव जुगनू त्यागी व अजय त्यागी ने कहा है की मिल व संबंधित अधिकारिओ की साठ गाठ से धड़ल्ले से ट्रेक्टर ट्राली से क्रय केन्द्रो से ढूलाई हो रही है अगर जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो धरने को मजबूर होंगी। भाकियू (किसान जनशक्ति) के जिलाध्यक्ष संजय पवार ने कहाँ है की क्षेत्र मे इन ट्रेक्टर ट्रॉली से सड़क बाधित रहती है और कही ना कही पर दुर्घटना भी हो जाती है जो की सीधे क़ानून की धज्जिया उड़ा रहे है इन सभी को बंद कराया जाये जो अवैध है अगर प्रशाशन द्वारा ऐसा नहीं किया जाता तो धरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान दीपक त्यागी. पवन राणा. आजाद गुर्जर. संदीप गुर्जर. आदित्य राणा अंकित शर्मा. रामकिशन सैनी. नीटू कश्यप. मनोज त्यागी. विजयपाल राणा. उमेश त्यागी संजय त्यागी उस्मान. महोसिन. बाबूराम. उस्मान. दुष्यंत त्यागी महेंद्र सैनी.आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की वार्षिक आम बैठक में सहारनपुर जनपद से अजय कुमार व मनोज प्रजापति ने लिया भाग