Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री राम कथा के पांचवें दिन राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन

 श्री राम कथा के पांचवें दिन राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन

रिपोर्ट रवि बक्शी

सहारनपुर -श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सुभाष नगर के तत्ववाधान में आयोजित श्री राम कथा के पांचवे दिन वीरवार को प्रभु श्री राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन हुआ। 

नगर के प्रसिद्ध कथा वाचक दीपक अग्निहोत्री ने राज तिलक से वनवास तक कथा के साथ केवट का प्रसंग सुनाया ।उन्होंने बताया अधर्म के विनाश के लिए और धर्म के प्रकाश के लिए माता  केकई का अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने केवट प्रसंग सुनाते हुऎ श्रद्धालुओं  कहा" छूअत सिला भई नारि  सुहाई ,पाहन ते न काठ कठिनाई। 
राम जी के कहने पर कठौते में जल भर कर ले आया प्रेम से प्रभु के चरण पखारने लगा उन्हीं चरणों को धोकर केवट उस चरणामृत का पान किया ।उसने भगवान से कुछ नहीं मांगा उसे निर्मल भक्ति का वरदान मिला। संगीतमय राम कथा में काफी संख्या में  श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 श्री राम कथा के पांचवें दिन राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन