भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। बाद में विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम श्वेता पांडे को सौंप कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। ज्ञापन में आवारा गोवंश को गौशाला में भिजवाए जाने, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराए जाने, बाजारों में बिक रही नकली पेस्टिसाइड पर रोक लगाई जाने, किसानों की बिजली फ्री किए जाने, किसानों का कर्ज माफ किए जाने, एमएसपी कानून लागू कराए जाने व गांव सलेमपुर से कल्लरपुर नहर की पटरी को पक्का बनवाए जाने तथा ग्राम मुकंदपुर नहर के पुल से गांव सलेमपुर पुल तक पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है। इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव ठाकुर ऋषिपाल, तहसील अध्यक्ष चौधरी ग़ालिब प्रधान, शीशपाल प्रधान,कीरतपाल उर्फ मिंटू चौधरी, नेम सिंह, नाथी राम, सन्नी पँवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ