Ticker

6/recent/ticker-posts

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने भी देवबंद पहुंचकर व्यवस्था का लिया जायज

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने भी देवबंद पहुंचकर व्यवस्था का लिया जायज 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा है। हालांकि लोग नमाज अदा कर शांतिपूर्वक घरों को चले गए। इस दौरान कमिश्नर और डीआईजी ने भी देवबंद पहुंचकर व्यवस्था का जायज लिया।

शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। अहतियातन नगर की प्रमुख मस्जिदों और चौक चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। जबकि अधिकारी मस्जिदों के आसपास मौजूद रहे। खुफिया विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह चौकन्ना रहे। एसपी देहात सागर जैन नगर में कैंप किए रहे। इस दौरान एसडीएम युवराज सिंह, सीओ रविकांत पाराशार और इंस्पेक्टर बीनू चौधरी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैगमार्च करते रहे। जबकि खुफिया विभाग के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए रहे। लोगों के नमाज अदा कर शांतिपूर्वक घरों को जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि देवबंद में कमिश्नर और डीआईजी ने भी किसी भी तरह की प्रदर्शन की आशंका के चलते खुद पहुंचकर नगर में गश्त किया और अधिकारियों से जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने भी देवबंद पहुंचकर व्यवस्था का लिया जायज