आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रभारी सीएचसी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
नानौता- अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा जनपद सहारनपुर की जिला अध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा एक ज्ञापन प्रभारी सीएचसी को दिया गया
ज्ञापन के माध्यम से आंगनबाड़ियों ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री भारत एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी को मिलने वाले पारिश्रमिक को देने में निरंतर आनाकानी करता है गत वर्ष केवल ₹600 स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया शेष भुगतान के लिए निरंतर टाल मटोल कर रहे हैं जिला अध्यक्ष द्वारा सीएचसी प्रभारी को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि 15 दिन में हमारा शेष भुगतान आप द्वारा नहीं किया गया तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कार्य में सहभागिता नहीं करेगी एवं सी एच सी नानौता पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा । कार्यक्रम में रेखा रानी, बबलेश, कुसुम देवी, बबिता, राकेशवती, पुष्पा देवी, कोमल, सुधा, सुषमा राणा, अमिता, अनीता देवी आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा भारी संख्या में सहभागिता रही ।
0 टिप्पणियाँ