प्रशासनिक कौशल के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं संजय चौहान-मंडलायुक्त
नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा दी निवर्तमान नगरायुक्त संजय चौहान को विदाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान के प्रोन्नत होकर जिलाधिकारी अमेठी के पद पर स्थानांतरित होने पर नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा यहां दिल्ली रोड स्थित एक सभागार में भावपूर्ण विदाई दी गयी। सभी वक्ताओं ने संजय चौहान को कुशल प्रशासक बताते हुए उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की और उनके सुखी व उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह की अध्यक्षता मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने की।
निगम के निवर्तमान नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि जीवन हर पल सीखने का नाम है। मैं अज्ञानी पैदा हुआ लेकिन मैंने अपने को अज्ञानी रहने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी और कर्मचारी जितनी जटिल परिस्थितियों में चुनौतियों को स्वीकारते हुए काम करते है, किसी दूसरे विभाग का अधिकारी/कर्मचारी नहीं कर सकता। उन्होंने महापौर डॉ. अजय कुमार की विद्वता और उनके सुलझे व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि कभी कोई ऐसा अवसर नहीं आया जब दोनों के बीच कोई विरोधाभास रहा हो। उन्होंने कहा कि मैं यह सोचकर जा रहा हूं कि अमेठी में मुझे कुछ नये चैलेंज मिलेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि वे उन चैलेंज के बीच वहां की जनता और विकास के लिए विशेष काम कर सकें। उन्होंने जिलाधिकारी मनीष बंसल के सहयोग की भी तारीफ की। संजय चौहान ने सहयोग के लिए सहारनपुर की जनता, पार्षदों, मीडिया, निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि संजय चौहान प्रतिभाशाली अधिकारी रहे हैंं। वे प्रशासनिक कौशल के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा अधिकारी केवल फाइलों पर ही हस्ताक्षर नहीं करता, उसके हस्ताक्षर शहर में उसके कार्यो में भी दिखाई देते हैं। संजय चौहान के हस्ताक्षर स्मार्ट सिटी के कार्यो के रुप में जगह-जगह दिखाई देते हैं। महापौर डॉ.अजय कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संजय चौहान सृजन के प्रतिनिधि हैं, निश्चय ही वे देश में नयी ऊँचाईयां छूने वाले हैं। महापौर ने कहा कि सहारनपुर के लोग सरल है, जैसा समझ जाओ समझ जाते हैं, लेकिन अमेठी में थोड़ा माहौल परिवर्तित मिलेगा लेकिन जब हम स्पष्ट मन से काम करते हैं तो जटिलताएं समाप्त हो जाती हैं।जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि निगम एक ऐसा संस्थान है जिससे लोगों को हमेशा शिकायत रहती हैं लेकिन संजय चौहान ने बडे़ धैर्य और कुशलता के साथ निगम और शहर में विकास को गति देने का काम किया है। सीडीओ सुमित राजेश महाजन व एसडीए वीसी संतोष राय ने निवर्तमान नगरायुक्त संजय चौहान की कार्यशैली को सुलझी और बेलाग बताते हुए कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। एडीएम वित्त व एडीएम अर्चना द्विवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव तथा मुख्य अभियंता बी के सिंह ने भी अपने अपने अनुभव साझा करते हुए संजय चौहान के व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना की। इस अवसर पर अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित स्मार्ट सिटी व नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।
0 टिप्पणियाँ