एस,ए,एम कालेज में आयोजित हुई अभिभावक ,शिक्षक संघ की बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सरकार की मंशा के अनुरूप प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता और अभिभावक शिक्षक संघ प्रभारी मनोज कुमार काकरान के निर्देशन में एस ए एम इंटर कॉलेज में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विभिन्न कक्षाओं के लगभग 150 अभिभावकों ने भागीदारी की। जिसमें विद्यालय के इस सत्र में कराए जाने वाले शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रमों और विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं की अधिक से अधिक उपस्थिति व अनुशासन के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया गया। अभिभावकों के विचार भी इसकी प्रगति के लिए मांगे गए। प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता ने छात्र हित व शिक्षण के विभिन्न आयोजन हेतु इस सत्र के विभिन्न कार्यक्रमों से अभिभावकों को अवगत कराते हुए कहा कि छात्रों के साथ शिक्षक और अभिभावक का एक संबंध है जो हम दोनों को साथ मिलकर अपने छात्रों की प्रगति के मार्ग को अग्रसर करने में मदद करता है। इस अवसर पर सुधीर कुमार शर्मा, एन सी सी अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर, सत्येंद्र कुमार सिंह, नवीन गुलाटी, मुनीश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार अरोड़ा, सुनील सिंह, अभिषेक तोमर व सभी शिक्षकों का योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ