मदरसा तुल बनात पब्लिक स्कूल ने किया वार्षिक परिणाम घोषित
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- मदरसा तुल बनात पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मेधावी बच्चों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। कक्षा आठ की छात्रा फातिमा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया।
सोमवार को मोहल्ला बैरून कोटला स्थित मदरसा तुल बनात पब्लिक स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठ तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें कक्षा आठ की छात्रा फातिमा विद्यालय टॉपर घोषित की गई। प्रधानाचार्य शगुफ्ता परवीन ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें मौलाना इब्राहीम, सहायक अध्यापिका निशात, सुबुही, जेबा उस्मानी, नगमा, फायजा तसमिया, शबनम शुमायला आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ