Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार चाहे तो यूपीस मे भी बदलाव करके दे सकती है पुरानी पेंशन-तरुण भोला

ओपीएस के लिए अक्टूबर में होगा दिल्ली में विशाल प्रदर्शन: - डॉ मंजीत पटेल

शैक्षिक जनांदोलन के माध्यम से प्रदेश के शिक्षको और कर्मचारियों को जोड़ेगे- अंकुर त्रिपाठी विमुक्त*

सरकार चाहे तो यूपीस मे भी बदलाव करके दे सकती है पुरानी पेंशन-तरुण भोला

तरुण भोला को प्रांतीय प्रभारी बनाकर बढ़ाया सहारनपुर का मान: धर्मेन्द्र धवलहाल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन द्वारा लखनऊ में आयोजित पेंशन जयघोष सम्मेलन मे उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल एवं राष्ट्रीय महासचिव सुधीर रूप के नेतृत्व मे किया गया । 
पेंशन जयघोष सम्मेलन में ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी के गठन सहित प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किए गए। जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी में  प्रदेश अध्यक्ष अंकुर त्रिपाठी विमुक्त, प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह सरल, प्रदेश महामंत्री नीरज पटेल एवं प्रदेश प्रभारी तरुण भोला को बनाया गया तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित पांडेय, श्रेयश चंद्र सक्सेना, अमित बाजपेई, विमल मिश्रा, रामेंद्र द्विवेदी, अमित भटनागर, उमाशंकर यादव, आदित्य सिंह, मेराज अहमद, निर्मेश पांडेय, अरुण यादव, अंकित अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत पटेल ने बताया की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और एसोसिएट्स के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक कर्मचारी अंशदान की ब्याज सहित पूर्ण वापसी की व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हमारी मांग सरकार से गई सरकार यदि चाहे तो आज ही पुरानी पेंशन में उपलब्ध सभी लाभ कर्मचारी को दे सकती है। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने हेतु नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के बैनर तले आगामी अक्टूबर में दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली हेतु एक विशाल रैली की जाएगी और उसके लिए भारत के कोने कोने से कर्मचारियों से समर्थन अभियान चलाए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अंकुर त्रिपाठी विमुक्त ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के साथ साथ यदि शिक्षिको के शोषण की सूचना किसी जनपद से प्राप्त होती है तो AINPSEF आंदोलन हेतु बाध्य होगा। AINPSEF पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त परिवेश के पक्षधर है। AINPSEF शैक्षिक जनांदोलन मुहीम के माध्यम से पूरे प्रदेश मे तीव्र गति से कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर पुरानी पेंशन की लड़ाई मे उत्तर प्रदेश पूर्ण सहयोग देने हेतु कटिबद्ध है, भविष्य मे होने वाले समस्त आंदोलन में उत्तर प्रदेश बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
प्रदेश प्रभारी तरुण भोला ने बताया की कर्मचारियों को एश्योर्ड पेंशन देने के नाम पर यूपीएस एक तरह से बुढ़ापे पर आर्थिक और सामाजिक धोखाधड़ी साबित होगी। अगर आप कम से कम 30 वर्ष की नौकरी पर यूपीएस के इंडिविजुअल कॉरपस से (40%+लंपसम) यानी अपना हिस्सा ब्याज सहित निकाल लेते हैं तो पेंशन के लिए आपकी बेसिक सेलरी, अंतिम औसत बेसिक का 50% से घटकर महज 30% रह जाएगी और पेंशनर की मौत होने पर फैमिली पेंशन के लिए यह बेसिक घटकर महज 18% ही रह जाएगी। हालांकि इस बेसिक पर महंगाई राहत यानी डीआर तो मिलेगा लेकिन इस पर न तो कभी वेतनमान आयोग लागू होने की संभावना है और न ही डीआर के बेसिक में मर्ज होने की संभावना है। इस तरह एनपीएस की जगह यूपीएस से एश्योर्ड पेंशन लेने के लिए केवल उन्हीं के लिए मुफीद हो सकती है जो कम से कम 30 वर्ष की नौकरी में रिटायरमेंट के बाद 12 वर्ष तक जीवित रहें।
कार्यक्रम मे प्रदेश के कोने कोने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ रामलाल यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ, कान्ति सिंह अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, भाई लाल अध्यक्ष सिचाई विभाग चतुर्थ श्रेणी, यू पी सिंह अध्यक्ष पंचायती राज, श्याम डागर चंडीगड़ प्रभारी, आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा