बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी क़ो उनकी जयन्ती पर अधिवक्ताओं ने किया नमन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर सहारनपुर अधिवक्ता ऐसोसिएशन ने बार प्रांगण में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता बिशम्बर सिंह पुण्डीर द्वारा कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ किया
इस दौरान उनके बताएं वास्तव पर चलने के लिए पवन भी लिया गया अधिवक्ताओं ने पूजन कर प्रसाद भी वितरण किया इस अवसर पर अभय सैनी, एडवोकेट ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी ने देश में सामाजिक न्याय बात की और अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित किया जयन्ती के अवसर पर अजय कौशिक एडवोकेट महासचिव ,प्रमोद शर्मा , अरविन्द शर्मा अमरीश पुण्डीर उर्फ लाला भाई एडवोकेट ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,राधे श्याम पुण्डीर ,राहुल त्यागी, आदित्य अंगीरस , राजीव गुप्ता ,निशान्त त्यागी , नितिन शर्मा , रमन गुप्ता , संदीप पुण्डीर ,स्वराजसिंह पूर्व महासचिव , राजेश कुमार ,सुभाष चन्द दौलत ,सुभाष चन्द , अनिल पैगोवाल , फूल कुमार, अमनेश , प्रमोद ,राकेश तेजन ,जमाल साबरी, मोनिका डाबरे, उर्मिला देवी, सतीश कुमार,किरण चौपडा काफी अधिवक्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ