सहारनपुर में श्रद्धा पूर्वक अष्टमी में पूजी गई कन्याए
रिपोर्ट रवि बख्शी
सहारनपुर-चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर नगर व देहात क्षेत्र में कन्या पूजन धूमधाम से मनाया गया।
जनपद के विभिन्न स्थानों में धूमधाम और हर्षों उल्लास से कन्या पूजन हुआ पटेल नगर में कन्याओं को अपने घर पर आमंत्रण कर उन्हें पूजने के लिए हर कोई उल्लास से भरा नजर आया। छोटी-छोटी कन्याओं की पूरी टीम हाथों में चुनरी थामे पूजन मैं अर्पित सामग्री लेकर चली आ रही थी। हलवा, पूरी, चने से कन्याओं को जमाया गया। घर में सभी लोगों ने माँ दुर्गा से मनोकामना मांगते हुऎ छोटे-छोटे कन्याओं से आशीर्वाद लिया।
0 टिप्पणियाँ