Ticker

6/recent/ticker-posts

मेले में जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का उद्घाटन कुंवर बृजेश राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

मेले में जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का उद्घाटन कुंवर बृजेश राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-श्री तिरूपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का उद्घाटन कुंवर बृजेश जी राज्य मंत्री प्रदेश सरकार ने फीता काट कर व नारियल तोड़कर किया

माननीय मंत्री जी ने कहा कि हम देखे चले आ रहे हैं काफी वर्षों से उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच मेले में सहायता शिविर के माध्यम से पानी पिलाना लाइन में व्यवस्था करना असामाजिक तत्वों पर नजर रखना निशुल्क चिकित्सा सहायता करना श्रद्धालुओं की सेवा करता आ रहा है जो कि सराहनीय है मंच के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं मैं मंच कि प्रशंसा करता हूं व शुभकामनाएं देता हूं मंच के अध्यक्ष तो ओमपाल सिंह ने मा० मंत्री जी को प्रत्येक चिन्ह  भेंट कर एवं शिवकुमार ने पटका पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री विपिन गर्ग मेला अध्यक्ष पति श्याम चौहान ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी गन्ना समिति अध्यक्ष डॉ उपेंद्र गुर्जर मेला इंचार्ज विकास  चौ० अर्जुन चौ  प्रधान मिरगपुर अंग्रेस पवार सुशील जाटव अशोक शर्मा खेमकरण विजय बजाज हाजी हनीफ राकेश डॉ सुरेंद्र धीमान डॉक्टर बीपी सिंह दिनेश ऋषि मा० जनेश्वर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्रीलंका में सहारनपुर के युगांक चौधरी ने लहराया अपने खेल का परचम, सहारनपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत