Ticker

6/recent/ticker-posts

जे वी जैन कॉलेज का छात्र प्रतिनिधि मंडल गठित, मोहित पंडित बने अध्यक्ष

जे वी जैन कॉलेज का छात्र प्रतिनिधि मंडल गठित, मोहित पंडित बने अध्यक्ष

प्राचार्य डॉ हरिओम ने दिलाई शपथ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जे वी जैन कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र प्रतिनिधि मंडल के गठन की घोषणा की गई। प्रतिनिधि मंडल में एम. ए. के छात्र मोहित पंडित को अध्यक्ष, कुमारी जया को सचिव, अनुज जैन, अंकुश व सिमरन चौहान को सदस्य नियुक्त किया गया ।

प्राचार्य डॉ हरिओम गुप्ता ने बताया कि छात्र प्रतिनिधि मंडल का उद्देश्य छात्रों की समस्याओं को कॉलेज प्रशासन के सामने रख उनका समाधान कराना व कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करना होगा ।छात्र प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मोहित पंडित ने कहा कि यह मंडल पूर्ण निष्ठा से कॉलेज के विकास व अनुशासन में योगदान देगा, उनका मूल उद्देश्य छात्र छात्राओं को आने वाली विभिन्न समस्याओं का सुलभ व तत्काल समाधान कराना होगा ।शपथ ग्रहण के पश्चात महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मंडल के सभी सदस्यों को फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया ।उक्त अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता वन्दन कौशिक, महाविद्यालय के डीन प्रो. परविंद मलिक, चीफ प्रॉक्टर प्रो. ब्रह्मपाल सिंह, प्रबंध समिति के जनसंपर्क अधिकारी विजय पुंडीर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनूप सिंह अहमदपुर, रजत पंवार, चरण सैनी, प्रिंस कोरी, विक्रांत धीमान, प्रयास पंवार, नवीन जिंदल, अक्षय, हिमांशु सैनी, अर्णव जाट, जपजीत सिंह, सौरभ पंवार, कपिल पाल व अन्य सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त