मेले में झूलों, खेल तमाशों और पार्किंग में अत्याधिक वसूली, लोगों में रोष
पालिका सभासदों ने मेला चेयरमैन पति को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में झूलों, खेल तमाशों और साइकिल स्टैंड पर अत्याधिक पैसे वसूले जाने से खफा पालिका सभासदों ने मेला चेयरमैन पति को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने जनहित में रेट कम कराए जाने की मांग की है।
नगर पालिका सभासद शाहिद हसन के नेतृत्व में सोमवार को सभासदों ने मेला चेयरमैन पति श्याम चौहान को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि इस बार झूलों, खेल तमाशों में पास व्यवस्था को समाप्त करा दिया जाएगा और इनके शुल्क में पिछले वर्ष के मुकाबले कमी की जाएगी। इतना ही नहीं साइकिल स्टैंड का शुल्क भी 20 रुपये प्रति वाहन से अधिक नहीं होगा। लेकिन उसके बावजूद लोगों से मनमर्जी शुल्क वसूला जा रहा है। जिससे लोगों में रोष बना हुआ है। वहीं, श्याम चौहान ने बताया कि पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और मेला कमेटी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सभासद वाजिद मलिक, औसाफ सिद्दीकी, सभासद पति शराफत मलिक, सभासद पति आसिफ लियाकत, सभासद पति वसीम मलिक आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ