सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महावीर जयंती
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के बार प्रांगण में भगवान महावीर जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नमोकार मंत्र का उच्चारण सभी अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भगवान महावीर जी के विचारों अहिंसा के संदेश का प्रवचन भी दिया गया।
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सैनी एडवोकेट ने कहा कि भगवान महावीर द्वारा बताए गए मार्ग पर चल कर सुख-शाति प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के जन्म के समय देश में स्थिति विषम थी। ऐसे समय में भगवान महावीर ने जात-पात के बंधनों से मुक्ति दिलाकर स्त्री जाति का कल्याण किया। महासचिव अजय कौशिक एडवोकेट ने कहा कि भगवान महावीर ने सत्य, अहिसा का संदेश देकर समाज को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और विश्व में पूजनीय बन गए। उन्होंने कहा कि अहकार और द्वेष ही हमें सही रास्ते से भटका देता है। मानसिक तनाव उत्पन्न करता है। अहिसा, प्रेम, त्याग व तपस्या बस यही भगवान के जीवन की मूल शिक्षाएं है। कार्यक्रम में बाबू बिशम्बर सिंह पुण्डीर एडवोकेट द्वारा पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, अरविन्द शर्मा, अमरीश पुण्डीर उर्फ लाला भाई ,पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता, राजेन्द्र सिंह चौहान, राधे श्याम पुण्डीर, राहुल त्यागी, आदित्य अंगीरस, निशान्त त्यागी नितिन शर्मा, रमन गुप्ता, शैलेन्द्र कान्त जैन, नमित जैन, दीपक जैन, गौरव जैन, सौरभ जैन, उमंग जैन, संदीप पुण्डीर, गरिमा जैन, अरिहन्त जैन, उदय जैन सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ