भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने मासिक बैठक कर किसने की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने एकत्रित होकर मांग की की तहसील नकुड के गांव सिरस्का में जोगिंदर नाम के किसान ने आत्महत्या कर ली जोगिंदर की फसल विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिए जाने से फसल सूख गई जोगिंदर ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली उसकी चार बेटियां भी हैं अब उनका कोई सहारा नहीं है जिलाधिकारी से मांग की की कि जोगिंदर की बेटियों की आर्थिक मदद की जाए एक ओर समस्या का सामना किसानो को करना पड़ रहा है पटवारी ओर कानूको ने किसानो की जमीनों को गलत तरीके से आवटित कर दिया उदाहरण दो किसान है उनके पास सो भीगा जमीन है ओर एक किसान का एक बेटाहै, दूसरे किसान के तीन बेटे है सभी मे जमीन बराबर दे दी है इसकी जाँच करवा कर ठीक कराया जायकरवाई नहीं की गई तो एक बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे, प्रवेश चौधरी मीडिया प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद प्रधान जिला उपाध्यक्ष मांगेराम पांचाल अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अकमल चौधरी सुंदर पवार तहसील अध्यक्ष रामपुर बबलू प्रधान कल्लू इस्लामनगरआमिर ब्लॉक उपाध्यक्ष नुकुड़ विनय प्रधान अकरम चौधरी शाहरुख कपूर रियाज चौधरी आदि मौजूद रहें,
0 टिप्पणियाँ