जल्द ही नशे के कारोबार को बंद करने का काम किया जाएगा-राजू माजर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- गंगोह विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले घाटमपुर में 3 महीने पहले गायब हुए मुजम्मिल के परिजनों के द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राजू माजरा जी प्रदेश प्रभारी शिवकुमार चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद प्रधान अल्पसंख्यक युवा जिला अध्यक्ष अकमल चौधरी का सम्मान समारोह में स्वागत किया गया
जिला अध्यक्ष राजू माजरा ने कहा के इस मामले में एसएसपी सहारनपुर को जब इस मामले से अवगत कराया गया तो एसएसपी साहब ने हमारा पूरा सहयोग किया और आज ये बच्चा सकुशल अपने घर आ गया जिलाध्यक्ष राजू माजरा जी ने कहा हम एसपी साहब को सम्मानित करेंगे के गंगोह विधानसभा में नशे का कारोबार फल फूल रहा है इस मामले को भी लेकर एसपी साहब से मुलाकात की जाएगी और जल्द ही नशे के कारोबार को बंद करने का काम किया जाएगा इस मौके पर प्रदेश प्रभारी शिव कुमार जी ने भी कहा क्या नशे के खिलाफ एक आंदोलन किया जाएगा और इस बच्चे की वापसी को लेकर भी उन्होंने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद अदा किया इस इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद प्रधान जी ने भी अपने विचारों से अवगत कराया जिला संख्यक अध्यक्ष अकमल चौधरी ने भी अपने विचारों से संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कामिल चौधरी ने की संचालन जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी प्रवेश ढायकी ने किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मांगेराम पांचाल जिला प्रतिनिधि नीरज चौधरी पदम गुर्जर ढायकी मुस्तकीम गुर्जर राजेंद्र चौधरी राज सिंह वॉशर चौधरी कपूरी शाहरुख चौधरी सलमान चौधरी अनस चौधरी घाटमपुर खुर्शीद चौधरी जाफरु चौधरी साबिर चौधरी जफरों चौधरी मुनव्वर डॉक्टर रियासत अली अमित कंडेला आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ