राम कथा के सातवें दिन शबरी लीला व सुंदर कांड की कथा सुनकर श्रद्धालु हुऎ भाव विभोर
रिपोर्ट रवि बख्शी
सहारनपुर-श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सुभाष नगर की ओर से चल रही संगीतमय राम कथा के सातवें दिन कथा वाचक पंडित दीपक अग्निहोत्री महाराज ने शबरी प्रसंग सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
पंडित दीपक जी ने कहा की शबरी के गुरु मतंग ऋषि ने उसे आशीर्वाद देकर कहा था एक दिन भगवान राम उनकी कुटिया में आएंगे शबरी को उन पर विश्वास था इसलिए शबरी प्रतिदिन कुटिया सजाती पुष्प राह में बिछा देती। प्रेम और श्रद्धा की सदैव जीत होती है । उन्होंने कहा भगवान प्रेम के भूखे होते हैं। पंडित अग्निहोत्री जी ने श्रद्धालुओं को सुंदरकांड का वर्णन भी सुनाया अग्निहोत्री जी ने बताया की किस तरह भक्त हनुमान ने अपने मार्ग में आई सभी बाधाओं को दुर करते हुऎ माता सीता की खोज की। जो भी व्यक्ति सच्चे मन से पवन पुत्र हनुमान के अराध्य श्री राम जी का सुमरिन करता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ