Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर की महिला रग्बी टीम बनी उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियन

 सहारनपुर की महिला रग्बी टीम बनी उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में संपन्न छठी उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप में सहारनपुर की सीनियर बालिकाओं ने फाइनल मैच में लखनऊ की टीम को 0 के मुकाबले 23 अंकों के बड़े अंतर से पराजित कर स्टेट चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। 

टीम को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर सैयद नदीम अख्तर के द्वारा चैंपियनशिप ट्राफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के बालकों की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान सुरक्षित किया।
आज टीम के सहारनपुर वापस लौटने पर जिला रग्बी संघ सहारनपुर द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वागत कार्यक्रम कर खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर व मिष्ठान वितरण कर भव्य स्वागत किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री संजय सूर्या तथा भाजपा जिला महामंत्री (अनुसूचित मोर्चा ) व नेहरू युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति सदस्य श्री मेहर सहगल के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को उनके खेल सुधार हेतु हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।मेहर सहगल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है वह आशा करते हैं कि सहारनपुर के खिलाड़ी अवश्य ही सरकारी सुविधाओं का लाभ लेकर अपने प्रदर्शन में और निखार करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से एथलेटिक्स कोच श्री लाल धर्मेंद्र प्रताप श्रीवास्तव,पोपिन कुमार, शिवनंदन यादव, बृजेश कुमार ,जोगेंद्र सिंह ,संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर गुरमत समागम आयोजित