महात्मा ज्योतिबा फुले ने सत्यशोधक समाज का निर्माण कर दिया शिक्षा का अधिकार. रामपाल सिंह गौतम
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-कस्बे के मेन बाजार डाकखाने के निकट स्थित पत्रकार एसडी गौतम के प्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में विचार रखते हुए समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन संघर्ष समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है जिनके अथक प्रयास और क्रांतिकारी कार्यों और संघर्ष के बल पर शिक्षा का अधिकार प्राप्त हुआ है और सत्यशोधक समाज का निर्माण किया है। उन्होंने सभी से फुले दंपति के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा हासिल करने की बात कही। इस अवसर पर भारतीय जनरक्षक आर्मी सुप्रीमों जोगेंद्र सैनी, भगीरथ सेना संस्थापक सोनू सैनी सुदर्शन, डॉ. सोनू कुमार सिंह, नैनसिंह सैनी व पदम सिंह प्रधान ने भी विचार रखते हुए फुले दंपति के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान बिरमपाल प्रधान, डॉ. सुंदरलाल प्रधान, अमरीश खुराना, पत्रकार एसडी गौतम, करीमुद्दीन मिर्ज़ा, ओमप्रकाश, राकेश पहलवान, डॉ. राहुल कुमार, इरफान पहलवान, रविन्द्र कश्यप, संदीप सैनी, सोनू चौहान, शुभम तोमर, पहल सिंह सैनी, मुशर्रफ, अंकित सैनी व अंशुल समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ