Ticker

6/recent/ticker-posts

हवन व भंडारा कर मनाया गई महर्षि कश्यप जयंती, विचारों पर चलने की हुई अपील

हवन व भंडारा कर मनाया गई महर्षि कश्यप जयंती, विचारों पर चलने की हुई अपील

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल- कस्बे से सटे गांव बढ़ेडी में स्थित निर्माणाधीन महर्षि कश्यप मंदिर में जयंती अवसर पर  कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे विचार रखते हुए संजय भट्टी ने कहा कि महर्षि कश्यप जी ने अपनी भक्ति से समाज को ज्ञान प्रदर्शित किया है जिसके बल पर समाज आज प्रगति कर रहा है उन्होंने सभी से महर्षि कश्यप जी के विचारों पर चलने और निर्माणाधीन मंदिर में सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर हवन कर प्रसाद वितरण किया गया। 
इस दौरान बिरमपाल प्रधान, लेखराम प्रधान, गौतम चौधरी, राकेश पहलवान, रविन्द्र कश्यप, जयपाल कश्यप, किरतपाल कश्यप, पूरण कश्यप, मुन्ना कश्यप, टिंकू कश्यप, हरिओम कश्यप, राजू कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, मुकेश कश्यप, राजन कश्यप, सुखपाल कश्यप, गौरी शंकर, मोनू कश्यप व मदन लाल समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्कूलों द्वारा यूनिफार्म और किताबों की अनिवार्यता पर सख्ती, अभिभावक 17 अप्रैल को कर सकेंगे शिकायत दर्ज.