जेसीबी ने ध्वस्त किया स्थायी अतिक्रमण, जुर्माना भी वसूला
-निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, शिकायतों पर भी की गयी कार्रवाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- अपर नगरायुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने आज घण्टाघर से चौधरी चरणसिंह चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान करीब तीन दर्जन स्थानों से अस्थायी व दो स्थानों से जेसीबी की मदद से स्थायी अतिक्रमण ध्वस्त किया गया तथा दस दुकानों से दस हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। जनसुनवाई व आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए भी अतिक्रमण हटवाया गया।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव के निर्देश पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग के नेतृत्व में निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने घण्टाघर से देहरादून चौक होते हुए चौधरी चरण सिंह चौक तक अभियान चलाया। इस दौरान करीब 35 स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया और सड़क पर फैला कर रखा गया सामान जब्त कर निगम लाया गया। सड़क पर रेत बजरी फैलाकर रखने वाले एक दुकानदार पर 1500 रुपये के चालान सहित दस दुकानों पर दस हजार दो सौ रुपये का चालान भी किया गया।आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए पेपर मिल रोड स्थित काशीराम कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान के बाहर अवैध रुप से बनाया गया एक मकान जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर अतिक्रमण हटवाया गया। इसके अलावा पेपर मिल रोड पर भी एक दुकान के बाहर दस फुट तक किया गया अतिक्रमण भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया। उक्त अतिक्रमणकारी को पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी। इसके अलावा जनसुनवाई में आयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए शारदा नगर में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति के घर के बाहर अवैध रुप से कार पार्किंग करने पर यातायात पुलिस को बुलाकर चालान कराया गया और कार को हटवाया गया।
0 टिप्पणियाँ