Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त

 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त 

स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी व कार्यालयों का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने आज सुबह स्मार्ट सिटी कार्यालय और नगर निगम के अनेक विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अनेक अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होेंने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय की सभी पत्रावलियों का संचालन डिजीटल मोड में करने के लिए सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करने के निर्देश दिए ताकि एक क्लिक पर सभी आवेदनों की ताजा स्थिति ज्ञात हो सके।

नगरायुक्त/स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान आज सुबह औचक निरीक्षण के लिए स्मार्ट सिटी पहुंचे। उन्होंने सभी सीटो पर पहुंचकर अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति केवल बायोमेट्रिक मशीन में ही कराने के आदेश दिए। नगरायुक्त ने जोनल ऑफिस स्थित थर्ड फ्लोर पर बने हॉल का भी निरीक्षण किया और उसे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट म्यूजियम, आरएनडी सेंटर व रिसोर्स सेंटर के रुप में विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने बाहर बालकनी में सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त इसके बाद जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय पहुंचे और आवेदन प्राप्त करने से लेकर प्रमाण पत्र जारी करने तक समस्त प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए कार्यालय की समस्त  पत्रावलियों का संचालन डिजीटल मोड में करने के लिए साफ्टवेयर/ऐप विकसित करने के निर्देश दिए ताकि एक क्लिक पर सभी आवेदनों की ताजा स्थिति ज्ञात हो सके। उन्होंने वहां मौजूद प्रमाण पत्र के आवेदकों से भी जानकारी ली कि उन्हें प्रमाण पत्र आवेदन या प्राप्त करने में कोई परेशानी तो नहीं हुई। नगरायुक्त ने निर्माण विभाग का निरीक्षण करते हुए फाइलो को व्यवस्थित रुप से रखने निर्माण विभाग की सीढ़ियों पर रंग रोगन कर व्यवस्थित करने तथा भविष्य में रख-रखाव ठीक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जोनल ऑफिस के ग्राउण्ड फ्लोर का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के भी निर्देश दिए।      


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बैलगाड़ी में घूमेंगे बच्चे और जानेंगे गाय का महत्व