असामाजिक तत्वों ने एक देवस्थल को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-असामाजिक तत्वों ने एक देवस्थल को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के गाँव मल्हीपुर में प्राथमिक विद्यालय के पास कश्यप समाज के लोगों ने देव पितृ और शीतलामाता का पूजा स्थल बनाया हुआ है। जहां कश्यप समाज के लोग पूजा पाठ करते है। शरारती तत्वों ने देव स्थल को खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीण जब पूजा पाठ करने के लिए देव स्थल पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके पांव तले से जमीन निकल गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया। मामले में बलियाखेड़ी ब्लाक से भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अंकित कश्यप ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किए जाने की मांग की है। भाजपा नेता ने तहरीर में अज्ञात लोगों पर कश्यप समाज के धार्मिक स्थल को जानबूझकर तोड़ने का आरोप लगाया है। मल्हीपुर के ग्राम प्रधान ने कश्यप समाज के लोगो को देव स्थल का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। जिस पर कश्यप समाज के लोगों ने साफ इनकार कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि देव स्थान का निर्माण कार्य पंडित जी से मुहूर्त निकलवा कर समाज द्वारा चंदा इकट्ठा कर कराया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस से दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा देव स्थल को खंडित किया गया है मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का प्रयास करने वालों को किसी सूरत बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने घटना का जल्द खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है।
0 टिप्पणियाँ