मंत्री,महापौर और विधायक पहुंचे बालाजी की शरण में
शहर में मंगल कलश यात्रा भी निकाली गयी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मौहल्ला चौंताला स्थित श्री बालाजी महाराज के ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिर में आज श्री बालाजी जन्मोत्सव महायज्ञ में मंत्री, महापौर, विधायकों व राजनेताओं ने आज आरती कर शीश नवाया और बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया। आयोजन श्री बालाजी आध्यात्मिक सत्संग मंडल साधक परिवार द्वारा किया गया था।
प्रदेश के कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) कपिल देव अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय कुमार, पूर्व महापौर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गंुबर व रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम आज दोपहर मौहल्ला चौंताला स्थित श्री बालाजी की शरण में पहुंचे और श्री बाला जी जन्मोत्सव महायज्ञ में सम्मलित हुए तथा भगवान बालाजी की पूजा अर्चना की। इससे पूर्व मंदिर अधिष्ठाता राकेश मोहन शर्मा, सुरेंद्र मोहन शर्मा, अजय शर्मा व विजय शर्मा बालाजी को चोला अर्पित किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस सिद्ध पीठ पर आकर मन को शांति एक असीम सुख की अनुभूति होती है।शाम को मंगल कलश शोभायात्रा भी निकाली गयी जिसमें 101 सौभाग्यशाली महिलाओं ने मंगल कलश धारण कर यात्रा में शिरकत की। मंदिर परिसर से शुरु हुई शोभायात्रा में बैण्ड बाजे व झांकियों के साथ शहर के गणमान्य लोग भी शामिल रहे। इनमें पूर्व मंत्री संजय गर्ग, मुकेश सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश मित्तल, पियूष मित्तल, पवन अग्रवाल, मणि गुप्ता, मुकेश चौरसिया, कमल अरुण और नितिन आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ