पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग और अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय सफाई नायको और पालिका ड्राईवरो को किया सम्मानित
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-डेडिकेटेड कमाड कन्ट्रोल सेन्टर (DCCC) के सफल संचालन कि अवधि के तीन वर्ष पूर्ण होने पर नगरपालिका सभागार में एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन। इस दौरान सफाई नायको और पालिका ड्राईवरो को पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग और अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय और सभासदो ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित।
कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय ने बताया (DCCC) कि आज तीसरी वर्षगांठ है यह उत्तर प्रदेश सरकार का एक अभिनय प्रयोग है हमारे यहां कमांड सेंटर निगेशाला भी बना हुआ है जहां से पूरे प्रदेश कि माँनिटरिंग होती है। उन्होंने बताया हमारे सफाई नायक पांच जगह से जुड़ते है, मोबाईल पर लाईव रहते है और साथ ही अपनी सफाई कि सारी व्यवस्था और डोर टू डोर पूरा कलेक्शन दिखलाते है, उत्तर प्रदेश सरकार सुबह 5 बजे से 9 बजे तक मोनिटर करती है और फिर जो कमी रहती है उसके लिए हमें सुझाव दिया जाता है। हमारे कर्मचारी जिन्होने सर्दी, गर्मी, बरसात किसी मौसम को नहीं देखा उन्होने लगातार इस प्रोग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया था उन सफाई नायको और ड्राईवरो को पालिकाध्यक्ष और सभासदो द्वारा आज सम्मानित किया गया है। उन्होने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगरवासी गीला और सुखा कूड़ा अलग अलग रखे जो नगरपालिका कि गाड़ियां वार्ड में पहुंचती है उन्ही में कूड़े को डाले कूड़ा सड़को पर मत फेके, आपके इसी सहयोग से हमारा नगर साफ और स्वच्छ रहेगा। इस अवसर पर इस अवसर पर डा० वाजिद, मौ० शाहिद, अंकित राणा, मौ० रिजवान गौड, सभासद पति शराफत मालिक, डा० असलम अली, अर्जुन सिंघल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ