धूमधाम से स्थापित की गई भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- थाना क्षेत्र के गांव चहलोली में भगवान वाल्मीकि जी की संगमरमर की प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की गई।
रविवार को अपराह्न करीबन साढ़े ग्यारह बजे गांव के एक छोर से शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि गुरुओ का सम्मान करना उनका संस्कार है और वह बिना किसी भेदभाव के सर्वसमाज की सेवा के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी समाज के आपस में मिलने से ही सर्वसमाज में भाईचारा बढ़ता है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत है। गांव के एक छोर से शुरू हुई शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। जहां हवन यज्ञ कर धूमधाम से स्थापित की गई। कार्यक्रम में भावाधस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद वेद, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री भावाधस सतीश ढीलोढ, मंडल प्रचारक निवेंद्र वाल्मीकि, जिला संयोजक संदीप एडवोकेट व पत्रकार एसडी गौतम विशिष्ट अतिथि रहे। शोभायात्रा के दौरान महिलाएं व बच्चे डीजे की धुन पर जयकारों के साथ नाचते गाते नजर आए। इस दौरान भारतीय जनरक्षक आर्मी संस्थापक सदस्य संदीप सैनी, प्रतिनिधि शुभम मेहरा, सुनील भंभक, चौधरी तिलकराज, शाखा अध्यक्ष संजय पुहाल, राजू पुहाल, प्रिंस प्रधान, कुलदीप लहरी, वीर अमन पुहाल, इलू बर्मन, सतीश प्रधान, आदित्य वीआईपी, सुमित टपराना समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ