Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भाजपा नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस संसदीय दल की नेता श्रीमती सोनिया गांधी के पुतले जलाए जाने के विरोध में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनपद के पुलिस कप्तान से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौपा 

प्रतिनिधिमंडल की ओर से माननीय पुलिस कप्तान को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने भाजपा नेताओं द्वारा कल हकीकत नगर में, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी व कांग्रेस संसदीय दल की नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के पुतले जलाए जाने का विरोध किया । उन्होंने कहा कि जब कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो उसकी आड़ में इस तरह नेताओं के पुतले जलाए जाना सरासर अलोकतांत्रिक एवं घृणित राजनीति का एक जीवंत उदाहरण है, जिससे राजनीति वैमनस्य बढ़ता है ।  संदीप सिंह राणा ने इसे अपराध की संज्ञा देते हुए उक्त अपराधियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए जाने की मांग की । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती और कांग्रेसजन इसका विरोध करते हुए यदि कोई विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लेते हैं, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और भाजपा नेतृत्व की होगी ।पुलिस कप्तान महोदय ने कांग्रेसजनों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी चिताओं के मद्देनजर कोतवाली सदर बाजार को तुरंत निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए ।प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, कार्तिक राना, आदित्य राना, सागर चौहान शामिल रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा