जिला तैराकी संघ के सचिव फुरकान अहमद ने किया तरणताल का शुभारंभ
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में तरणताल का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर जिला तैराकी संघ के सचिव समेत कई खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा डॉ. अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सहारनपुर के निर्देशन में तरणताल का शुभारम्भ फुरकान अहमद सचिव जिला तैराकी संघ के द्वारा किया गया। तरणताल का शुभारंभ करने के बाद जिला तैराकी संघ के सचिव फुरकान अहमद ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर के प्रयासो की प्रशंसा की। तरणताल का प्रशिक्षण बृजेश कुमार जीवन रक्षक के द्वारा दिया जायेगा। तरणताल में तैराकी हेतु प्रशिक्षण लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। तरणताल में तैराकी हेतु तीन वर्गाे में क्रमशः 12 वर्ष से कम आयु वर्ग, 12 वर्ष से अधिक 18 वर्ष से कम आयु वर्ग तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दिनॉक 15 अप्रैल, 2025 से तरणताल पर ही उपलब्ध होगे। तरणताल का शुभारंभ होने पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष ने भी स्वीमिंग पूल खुलने पर बच्चों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक शिव नन्दन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, कु0 सीमा ,वैशाली शर्मा, एथलेटिक्स कोच लाल धमेन्द्र प्रताप, कुश्ती कोच आदेश कुमार, बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान, क्रिकेट कोच प्रीति, जय श्री गुप्ता, अजय कुमार समेत सीनियर तैराकी खिलाडी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ