पंजाब से हरिद्वार जा रही दमड़ी शोभा यात्रा का विभोर राणा ने किया जोरदार स्वागत
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर-श्री गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी पंजाब की ओर से हर साल की तरह गुरु रविदास महाराज के प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकाली। जालंधर से विभिन्न शहरों से होते हुए सहारनपुर पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
शुक्रवार की रात सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर सहारनपुर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभोर राणा खुद अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। और पंजाब से हरिद्वार जा रहे श्रद्घालुओं का स्वागत किया। इस दौरान विभोर राणा ने कहा कि समाज में दमड़ी शोभा यात्रा का बहुत महत्व है। गुरु रविदास जी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास महाराज जी में उनका पुरानी आस्था है। इतिहास बताता है की सतगुरु रविदास महाराज जी अपने आप में कितनी बड़ी शक्ति थे। गुरु रविदास ऐसी शक्ति थे जिसे मां गंगा भी प्रसन्न थी और आज तक मां गंगा ने अगर किसी को दर्शन दिए हैं तो वह खुद संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज है। आज भी उनका मिशन हम सबको साथ लेकर चलना है। इस अवसर पर सहारनपुर देहात विधानसभा से पूर्व विधायक जगपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नेता योगेश कुमार, पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप, भाजपा नेता जयराम गौतम, श्री राम सेना के नगर अध्यक्ष राहुल जोगी, कर्म सिंह गौतम, समीम कुरेशी, पारस नौटियाल, महात्मा राजकुमार दास, एस डी गौतम, सूर्य कर्णवाल, इसरार चौधरी, रोहित गौतम, शुभम सैनी, विक्की नौटियाल, व श्री राम सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ