Ticker

6/recent/ticker-posts

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल-थाना नागल क्षेत्र में चोरी की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे 59 से सटे गांव खजूरवाला निवासी बंशीलाल अपने परिवार के साथ गांव में ही गेहूं कटाई के लिए खेत पर गया हुआ था कि दोपहर करीब 12 बजे जब वह खाना खाने घर आया तो घर के सभी ताले टूटे मिले और जब कमरे में अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा तथा संदूक टूटा मिला। जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए। पीड़ित के अनुसार संदूक में रखे करीब पच्चीस जोड़े कपड़ा, चांदी के जेवरात, दो हजार रुपए की नगदी, गैस सिलेंडर व अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही कर चोरी के खुलासे की गुहार लगाई है। गौरबतल है कि इससे पूर्व भी गांव भाटखेड़ी में दिनदहाड़े सड़क किनारे ही एक घर को निशाना बनाया गया था और अभी कुछ दिन पहले ही थाना क्षेत्र में एक भैंसा चोरी कर लिया गया था जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है जिस कारण चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है प्रथम दृष्टया किसी करीबी का घटना में संलिप्त होना प्रतीत हो रहा है जिसकी जांच कराई जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस