व्यापारियों ने हवन और बहीखाता पूजन कर किया नववर्ष का स्वागत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (रजि.) महानगर इकाई द्वारा व्यापारिक नववर्ष 2025-26 के शुभारंभ पर सामूहिक बहीखाता पूजन व हवन का आयोजन किया गया।
व्यापार भवन कार्यालय, रेलवे रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम में पं. गुलशन पराशर व मोहित पराशर के वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो गया। महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, महामंत्री पुनीत चौहान व अन्य व्यापारिक नेताओं ने व्यापारियों को सुख-समृद्धि और उन्नति की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने व्यापारी आचार संहिता का पालन करने, मिलावट व टैक्स चोरी से बचने और समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर पर संजय भसीन, गुलशन अनेजा, अशोक नारंग, दीपक खेडा, राजीव मदान, सुभाष चंद्र, प्रभास वर्मा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ