Ticker

6/recent/ticker-posts

महाड़ी शिव मंदिर पर अवैध कब्जे की जांच के आदेश

 महाड़ी शिव मंदिर पर अवैध कब्जे की जांच के आदेश 

नगर निगम में आयी पांच शिकायतों में से एक का कराया तत्काल निस्तारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने मानकमऊ स्थित जाहरवीर गोगा महाड़ी शिव मंदिर पर अवैध कब्जा किये जाने के मामले में प्रवर्तन दल को जांच करने के आदेश दिए है। वार्ड 31 मानकमऊ की वंदना ने मानकमऊ स्थित जाहरवीर गोगा महाड़ी शिव मंदिर पर कथित रुप से किये गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए आज जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र दिया था। जनसुनवाई मंे आयी पांच शिकायतों में से एक का तत्काल निस्तारण कराया गया। 

जनसुनवाई के दौरान वार्ड 7 जाटव नगर निवासी रवि प्रकाश बौद्ध द्वारा पूर्व सभासद के मकान के सामने वाली गली में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर साफ सफाई करा दी गयी। जबकि वार्ड 24 के नरेश चंद भटनागर ने गांधी आश्रम से सतयुग आश्रम तक नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के लिए कहा गया।इसके अतिरिक्त वार्ड 34 पंजाबी बाग निवासी परीक्षा देवी ने कुछ लोगों द्वारा छत पर अवैध रुप से पानी का पाईप लगाये जाने की शिकायत करते हुए उसे हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। वार्ड 24 रामनगर पठानपुरा के शिवा ने आटा चक्की वाली गली में आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त ने पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नाबालिग बच्चियों की स्वास्थ्य विभाग ने दर्शीय आयु गलत