अतिक्रमण हटाते हुए सड़क पर रखा सामान जब्त किया
निगम ने चलाया देहरादून चौक से डीएम आवास तक अतिक्रमण हटाओ अभियान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने आज देहरादून चौक से जिलाधिकारी आवास तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर रखे बोर्ड आदि भी जब्त कर नगर निगम लाये गए।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज नगर निगम के प्रवर्तन दल व राजस्व अधिकारियों ने देहरादून चौक से डीएम आवास तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान अनेक दुकानों के बाहर रखे होर्डिंग, बोर्ड व सब्जी की करेट आदि जब्त कर निगम लाये गए। अतिक्रणकारी तीन दुकनों से 17 सौ रुपये जुर्माना भी वसूला गया।निगम अधिकारियों ने सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सड़क पर सामान रखा पाया गया तो सामान जब्त करने के अलावा भारी जुर्माना लगाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक अशोक राणा, अवर अभियंता मदन सिंह व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग के अलावा प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ