Ticker

6/recent/ticker-posts

रणधीर सिंह बेनीवाल ने मण्डल के पदाधिकारियों को पढ़ाया संगठन का पाठ

रणधीर सिंह बेनीवाल ने मण्डल के पदाधिकारियों को पढ़ाया संगठन का पाठ

रिपोर्ट वसीम आलम 

सहारनपुर -जिस पदाधिकारी के  पास समय नही है तो साफ साफ इंकार कर दे।कोताही बरतने वाले पदाधिकारियो को  बिल्कुल  बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।

पंथ विहार कॉलोनी में हुई बैठक मे आज नेशनल कोर्डिनेटर श्री रणधीर सिंह बेनीवाल  ने कहा कि गांव गांव जाकर मण्डल ओर जिले के पदाधिकारी  स्वंय संगठन का काम करे ।जिस पदाधिकारी के  पास समय नही है तो साफ साफ इंकार कर दे ।कोताही बरतने वाले पदाधिकारियो को  बिल्कुल  बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।  त्रिस्तरीय चुनाव नजदीक होने के कारण सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए कमर कस ले ।जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह ने कहा हमें मान्यवर काशीराम और बहन कुमारी मायावती जी का सपना साकार करना है उनका उद्देश्य समतामूलक समाज की स्थापना भाईचारा कायम करना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है इस सपने को साकार करने के लिए हमें बहन जी को पांचवीं बार आगामी विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीताकर बसपा की सरकार बनाना और बहन जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाना है। देश एक बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है और देश की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह जन विरोधी है जो धन्ना सेठो के लिए काम कर रही है और गरीब लाचार दबे कुछले लोगों का शोषण कर रही है हम सबको एकजुट होकर इन देश विरोधी ताकतों का सामना करना है। इस मौके पर मण्डल के कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह बाल यान, सरफराज राइन, राजेश प्रधान, जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह,,रविन्द्र गौतम, प्रेस प्रवक्ता एस आलम सुनील जाटव,जिला प्रभारी सोनित प्रधान, रजनीश उजाला, सतीस मुजफ्फरनगर, देवीदास जयन्त शामली, प्रवीण कुमार,श्री पाल पाल मुज़फ्फरनगर ,आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा