Ticker

6/recent/ticker-posts

फौजी युवक का गोली लगा शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

फौजी युवक का गोली लगा शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-थाना क्षेत्र के एक गांव में एक फौजी युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव मुंडी खेड़ी में एक 25 वर्षीय  युवक का गोली लगा शव मिला है। शव के सीने पर गोली का निशान है। मृतक युवक की पहचान गांव के ही विक्रांत पुत्र राजेन्द्र के रूप में हुई है। विक्रांत सेना में जवान था। जो जम्मूतवी में तैनात था। चार दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था। परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार देर शाम विक्रांत घर से खाना खाकर निकला था, लेकिन रात भर घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर गए तो चकरोड पर विक्रांत का शव पड़ा मिला। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। टीम ने मौके से कई अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कर जांच शुरू कर दी है। विक्रांत की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि प्रथम द्रष्टया विक्रांत की गोली लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

18 अप्रैल से नगर में तीन दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन