Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षित बच्चे भारत को विकसित और अधिक सक्षम बनाएंगे-कुलवीर चौहान

 शिक्षित बच्चे भारत को विकसित और अधिक सक्षम बनाएंगे-कुलवीर चौहान

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुलवीर चौहान ने कहा कि शिक्षित बच्चे भारत को अधिक विकसित और सक्षम बनाएंगे।इसलिए सभी को शिक्षा मिलनी चाहिए।

क्षेत्र के गाँव तुरमत खेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में विदाई एंव परीक्षा फल वितरण समारोह में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पाने वाले  छात्रों को पुरस्कार दिया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री कुलवीर चौहान, डॉ राकेश पंवार, सुनील सैनी, राज्यपाल पुरस्कृत जयपाल, ने बच्चों को पुरस्कार दिये।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुलवीर चौहान ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षित बच्चे भारत को विकसित और अधिक सक्षम बनाएंगे।इसलिए सभी को शिक्षा दी जानी चाहिए।राज्यपाल पुरुस्कृत जयपाल ने कहा कि शिक्षा सही मायने में जीवन को भलीभांति जीना सिखाती है।स्कूल के प्रधानाद्यापक मलिक परवाना ने कहा कि स्कूल के स्टाफ और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम सुखद है।हम बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार और अनुशासन में रहना भी सिखाते हैं।इस अवसर पर चौधरी कलली, चौधरी जाकिर, चौधरी जुबैर, चौधरी मुनव्वर, चौधरी कययूम, चौधरी अमजद, डा़0 राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार, आदि उपस्थित रहे। मनोज कुमार सहायक अध्यापक, कुलदीप कुमार सहायक अध्यापक का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी जाकिर पहलवान व संचालन प्रधानाध्यापक मलिक प्रवाना ने किया। अध्यक्षता जाकिर पहलवान ने की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हनुमान जी का जन्म उत्सव भजन कीर्तन के साथ मनाया