Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने की जलकल विभाग के साथ पेयजल आपूर्ति की समीक्षा

 बरसात से पहले पांवधोई-ढमोला नदी की सफाई के निर्देश

महापौर ने की जलकल विभाग के साथ पेयजल आपूर्ति की समीक्षा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए   कार धुलाई संेटरों व निर्माणकार्यो में पेयजल के दोहन पर चिंता जतायी और उद्यान विभाग को आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि नगर निगम से उपचारित जल लेकर ही कार धुलाई व निर्माण कार्यो में उपयोग किया जाए। उन्होंने ढमोला और पांवधोई नदी की बरसात से पूर्व सफाई कराने के निर्देश भी स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। 

उन्होंने महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार से वर्तमान में कितने टयूवैल है, कितने लगने प्रस्तावित हैं, जो लग गए हैं उन पर विद्युत कनेक्शन की स्थिति आदि के साथ वर्तमान जलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि किसी नलकूप बिजली कनेक्शन नहीं है तो बिजली कनेक्शन कराकर उन्हें चालू कराएं तथा जिन नलकूपों में पानी का डिस्चार्ज कम हो गया है उनमें कम्प्रेशर चलवाएं। इसके अलावा जो भी टयूववैल जलस्तर नीचे जाने के कारण हंटिंग कर रहे हैं उनमें कॉलम पाइप बढ़ाकर जलापूर्ति सुचारु कराने तथा युद्ध स्तर पर लीकेज ठीक कराने का सुझाव भी महापौर ने दिया। महापौर ने जलकल विभाग को यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में टयूववैल लगाने का प्रस्ताव सम्बंधित क्षेत्र में जलापूर्ति के आकलन एवं स्थान की उपलब्धता के आधार पर ही तय किया जाए। समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक के अलावा जलकल विभाग के अधिकारी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा