भरत चरित्र का श्रावण कर श्रद्धालु हुऎ भाव विभोर
रिपोर्ट-रवि बख्शी
सहारनपुर- श्री सनातन धर्म मंदिर सुभाष नगर में संगीतमय कथा के छठे दिन कथावाचक पंडित दीपक अग्निहोत्री ने भरत चरित्र का खूूबसूरत वर्णन किया ।चित्रकुट में भरत और श्री राम का मिलाप के सँवाद सुनकर हाल में बैठे श्रद्धालु भाव विभोर हुऎ। भरत जी ने चित्रकुट जाने के लिए सबको तैयार किया और वंहा जाकर राम जी से मिले।
भरत चरित्र की सुंदर व्याख्या करते हुऎ पंडित अग्निहोत्री ने कहा की आजकल भाई-भाई में जमीन के लिए लड़ाई होती है इधर भरत जी के लिए राम ने राज्य छोड़ा और उन्होंने वापस लौटा दिया। पंडित दीपक जी ने बताया भरत चरित्र सुने राम की भक्ति प्राप्त नहीं होती है। भगवान राम हमेशा भरत व हनुमान का नाम जपते हैं। भरत राम की चरण पादूका लेकर सिंहासन पर उन्हें रख कर नंदीग्राम में अपना जीवन व्यतीत किया।श्री राम कथा में मुख्य रूप से एडवोकेट वी .डी चौधरी ,हरीश अहूजा ,नरेंद्र तनेजा,आशु सिंधु,हरीश भाटिया, किशोर पराशर, संजय आहुजा, रवि बख्शी, श्रीमती सुमन पटपटिया, शालिनी चावला, संतोष चानना, ललिता शर्मा, परवींन दुग्गल, ममता मदान, विद्या अरोड़ा, ललिता दत्ता, कविता राणा, अनिता गुजराल आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ