पूज्य परमधाम शिवाधाम में दिव्य आगमन: जगद्गुरु परमहंस स्वामी श्री शिव कुमार जी महाराज का स्वागत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- रिश्तों की गहराई और अपनत्व की अनूठी मिसाल: वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान का हालचाल जानने पहुँचे योगिराज शिवस्वरूप जगत गुरू परमहंस श्रीशिवकुमार महाराज, NRI अजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, अतुल गुप्ता, राजेश गुप्ता व मसूद बदर- घर आने पर सभी का हुआ भव्य स्वागत
योगिराज शिवस्वरूप जगत गुरू परमहंस श्रीशिवकुमार महाराज के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त उद्यमी और वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता (NRI), अनिल गुप्ता, अतुल गुप्ता, राजेश गुप्ता व मसूद बदर ने यही भावनात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया जब वे पत्रकारिता जगत की सशक्त आवाज, वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान का हालचाल जानने उनके आवास पर पहुँचे। नवाजिश खान पिछले कई दिनों से पेट में संक्रमण और लो ब्लड प्रेशर की वजह से अस्वस्थ चल रहे हैं। अजय गुप्ता ने उनकी कुशलता जानने के लिए न केवल समय निकाला, बल्कि आत्मीयता के साथ उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की। अजय गुप्ता के आगमन पर सभी पत्रकारों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। फूलों की वर्षा और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गयाअजय गुप्ता और उनका परिवार वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान को अपना अभिन्न अंग मानते है। यही कारण रहा कि वे अपनी व्यस्ततम दिनचर्या को विराम देकर व्यक्तिगत रूप से नवाजिश खान के घर पहुँचे। नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ पार्षद मंसूर बदर ने भी इस मानवीय पहल की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि ऐसे उदाहरण समाज में रिश्तों की अहमियत को नया आयाम देते हैं। साथ ही भाजपा मेयर डॉ. अजय सिंह व पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा ने भी उपस्थित होकर इस आत्मीय क्षण को साझा किया और नवाजिश खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। यह मुलाक़ात रिश्तों की गर्माहट, मानवीयता की ऊँचाई और निस्वार्थ अपनत्व की एक ऐसी मिसाल बन गई, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। यह आगमन न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि शिव साधना, तप एवं ज्ञान की उस परंपरा का पुनर्जागरण है, जो सनातन संस्कृति की जड़ें सींचती है। इस दिव्य अवसर पर समस्त गुप्ता परिवार एवं ट्रस्टीगण ने महाराज श्री का ससम्मान स्वागत कर स्वयं को कृतार्थ अनुभव किया। इस मौके पर अनिल गुप्ता(जीजा जी) अतुल गुप्ता, राजेश गुप्ता, मेयर डॉक्टर अजय सिंह, पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालरा, एमएलसी शहनवाज खान, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी महेंद्र तनेजा, जी न्यूज की प्रभारी नीना जैन, शिवधाम मंदिर के मंत्री राजीव गुप्ता, उवेश मलिक अपनी टीम के साथ, पार्षद समीर अंसारी, इजहार मंसूरी, शहीद सिद्दीकी, जफर अंसारी, गुलजेब खान, डॉक्टर मंसूर, एडोकेट जावेद, रईस पप्पू, मुकेश गक्कड़, मयंक गर्ग, विनोद सैनी, नरज शर्मा, अनुज जैन, मोहहरम अली पप्पू, मसूद बदर , मसरूर बदर, नैय्यर जुबेरी, औसाफ़ गुड्डू, वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी जांनिसार, चौधरी दिलनिसार, रम्मी धवन, नवाजिश खान, सुभाष कश्यप, इसम सिंह, उवेश मालिक, नीरज चौधरी, सागर पाल, सुशील मोगा, उस्मान अली, साजिद अली, दीपक यादव, जोयब खान, अमन खान, शाहिद, पियूष गुप्ता, सिकंदर अली, हन्नी, नदीम अंसारी, साजिद खान, खलील अहमद, मनोज तोमर, सुमित, ज़िला प्रभारी टीवी-100 अनूप धीमान, मुकेश गिरी, सिटी वेब प्रभारी दीपक अरोड़ा, सन्नी मित्तल, अमित बब्बर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ