भारत रत्न डॉ अंबेडकर के संविधान की रक्षा का वचन ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि- सांसद इमरान मसूद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- भारत के संविधान निर्माता, "भारत रत्न" बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष मुनीश सहगल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा के साथ उपस्थित कांग्रेसजनों ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
अम्बाला रोड स्थित कांग्रेस सांसद काज़ी इमरान मसूद के कैंप कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद इमरान मसूद के साथ उपस्थित सर्व समाज के नागरिकों व कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर उपस्थित सर्व समाज के नागरिकों व कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आज बाबा साहब को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके द्वारा देश को दिए गए महान संविधान की रक्षा की अहद लें । काज़ी इमरान ने कहा कि आज देश में जो माहौल देश की सरकारों द्वारा बनाया जा रहा है वह समाज को बांटने वाला है । सांसद ने कहा कि बाबा साहब का संविधान देश में सर्व समाज को समान अधिकारों एवं न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज में जो शिक्षा की अलख जगाई उसी को आगे बढ़ते हुए यदि हम उनके सपने को पूरा करें और साथ-साथ समाज को जोड़ने के लिए कम करें, तो वही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इमरान मसूद ने कहा कि हमें देश के संविधान को बदलने की नियत रखने वाली भाजपा और उसके मंसूबों को परास्त करने का संकल्प लेना होगा । उन्होंने कहा कि हमारा यह निश्चय है कि यदि संविधान की रक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो हम अपने प्राणों की आहुति भी देंगे ।महानगर कार्यालय में हुए कार्यक्रम में विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा व पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि बीजेपी सरकार जिस राह पर चल रही है उससे ना तो समाज का सौहार्द सुरक्षित रहेगा और ना ही देश का संविधान । जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि "देश का संविधान, देश के लोकतंत्र की जीवन रेखा है" और बिना बाबा साहब के संविधान के देश में लोकतंत्र की परिकल्पना करना असंभव है । पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा की बाबा साहब के संविधान को कमजोर करके बीजेपी सरकार जहां एक ओर देश के लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रही है, वहीं दूसरी ओर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को उनके हकों से भी वंचित कर रही है ।दोनों कार्यक्रमों में मुख्यरूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा, पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व राज्य मंत्री शायन मसूद, हमजा मसूद, पूर्व राजदूत सत्येंद्र सिंह, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, संदीप चौधरी, विवेककांत सिंह, गुलबहार अब्बासी, पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष मुनीश सहगल, नितिन शर्मा, सोनू पठान, मयंक शर्मा, अनुज शर्मा, प्रभजीत सिंह, नीरज कपिल, प्रभजीत सिंह, सतपाल बर्मन, नसीब खान, राकेश वर्मा, रजनीश राणा प्रधान, मनोज कुमार, जैल सिंह लांबा, राजन बिरला, भानु राणा, बबलू जैदी, सोमपाल कश्यप, भूपेंद्र शर्मा, विपिनकांत शर्मा, विक्की कुमार, शुभम सैनी, गुलशन कुमार, मनोज आर्य, बाबूराम गौतम, फुरकान मलिक, मोहित चौधरी, जहीर अहमद, सुफियान अहमद, करण सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ