Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार ताहिर मलिक के निवास पर आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचे चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह व क्षेत्र के गणमान्य लोग

पत्रकार ताहिर मलिक के निवास पर आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचे चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह व क्षेत्र के गणमान्य लोग

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-ईद मिलन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि खुशियां बाँटने से बढती हैं और इससे भाईचारा भी बढ़ता है।

मौहल्ला कायस्थान स्थित पत्रकार ताहिर मलिक के निवास पर आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह ने कहा कि कोई भी त्यौहार हो मिलजुल कर ही मनाना चाहिए इससे त्यौहार की खुशियां दोगुना हो जाती हैं और भाईचारा भी बढ़ता है।यही हमारे देश की परंपरा है कि एक दूसरे के सुख दुख में शामिल हों।चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े रहना इंसानियत है।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि यहाँ हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिली जो बहुत अच्छा लगा।सभी एक दूसरे से अपनत्व से मिले हैं और सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं।शहर काजी नदीमुल हक़ व हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि हमारा अख़लाक़ ऐसा होना चाहिए कि सभी लोग मुहब्बत और इज़्ज़त करें।ताहिर मलिक ने कहा कि रामपुर मनिहारान हमेशा से हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल रहा है और रहेगा।इस दौरान शहर क़ाज़ी अदील फ़ारूक़ी,मनोज शर्मा, विपुल जैन, राजन गुप्ता, सुशील शर्मा,अनूप सैनी, धर्मेस गुप्ता, तारिक़ सिद्दीकी,रविंद्र चौधरी,आदेश गुप्ता,डॉ रवि कुमार,आस मोहम्मद सैफ़ी,शुभम चौधरी,सभासद नफ़ीस सैफ़ी,जोगेंद्र सोनू चौधरी, प्रवीण कुमार, संदीप सैनी, अमित सैनी, अमन वाल्मिकी, अमन मलिक,प्रदीप बालियान,अम्बर मलिक, स्वराज सिंह नन्दपुर,मुनज्जिम चुनेहटी, वतन मलिक, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 श्री राम कथा के पांचवें दिन राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन