Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिकारी सीएम ग्रिड रोड का करें ज्वाइंट सर्वे-महापौर

 अधिकारी सीएम ग्रिड रोड का करें ज्वाइंट सर्वे-महापौर

-महापौर ने क्षेत्रीय व्यापारियों, लोगों और पार्षदों के साथ देखा सीएम ग्रिड का प्रेजेंटेशन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने जीएम जल और जीएम स्मार्ट सिटी को कहा है कि सीएम ग्रिड के अंतर्गत कलक्ट्रेट तिराहे से दीवानी कचहरी तक बनने वाली सड़क का ज्वाइंट सर्वे कर लें ताकि उस क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि अभी सड़क निर्माण का कार्य निर्माणाधीन है, उसमें आवश्यक और प्रभावी कदम उठाये जा सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों, पार्षदों व व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सीएम ग्रिड के तहत बनने वाली सड़क गुणवत्तापूर्ण और मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशों और भावनाओं के अनुरुप ही बनेगी। स्थानीय स्तर के अलावा लखनऊ स्तर से भी इसकी विशेष निगरानी हो रही है। 

महापौर डॉ. अजय कुमार निगम के सभागार में क्षेत्रीय लोगों, पार्षदों व व्यापारियों तथा अधिकारियों के साथ सीएम ग्रिड के तहत बन रही सड़क की प्रगति का स्क्रीन पर प्रेजेंटेशन देख रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि निर्माण कार्यो में जनभागेदारी होनी चाहिए, इसीलिए क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों और पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कार्यदायी संस्था और निगम के अधिकारियों से कहा कि पार्किंग की समुचित व्यवस्था करते हुए पैदल चलने वाले लोगों का अधिकार सुरक्षित रहे, पार्किंग को ही सारी सड़क न देकर पर्याप्त फुटपाथ की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुंदर बनेगी तो उस क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार भी बढे़गा। महापौर ने क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों को कहा कि यदि कोई और सुझाव होगा तो कार्य स्थल पर ही उस पर विचार विमर्श कर लिया जायेगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था व अधिकारियों को सड़क का एक सैम्पल बनाने के भी निर्देश दिए।महापौर द्वारा पूछे जाने पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि आकाश ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण का कार्य 26 दिसम्बर 24 से शुरु किया गया था। 15 अक्तूबर तक सड़क को चलने लायक बना दिया जायेगा और उसके बाद उसमें सौंदर्यीकरण आदि का कार्य करते हुए 15 जनवरी 2026 तक कार्य पूरा कर दिया जायेेगा। इस पर महापौर व क्षेत्रीय लोगों ने 15 सितंबर तक सड़क को चलने लायक बनाने पर जोर दिया। मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह ने कहा कि सीवर डालने के बाद का कार्य शुरु कर दिया गया है। फुटपाथ पर नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए भी संकेतक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों के सुझावों से सड़क निर्माण के कार्य को और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा।यह व्यवस्था की जायेगी कि नाले-नालियों में कूड़ा-कचरा और पॉलीथिन न जाने पाए। उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि सड़क पर खडे़ वृक्षों को यथावत् रखा जायेगा। स्मार्ट सिटी जी एम दिनेश कुमार ने बिजली को लेकर शंकाओं का समाधान किया।इस दौरान समाजसेवी महेंद्र तनेजा, पार्षद अमित त्यागी ने सीवर लाइन की समस्या से अवगत कराते हुए कॉलोनियों के आवश्यक कनेक्शन जोड़ने पर जोर दिया। पार्षद दिग्विजय चौहान ने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि बार-बार पानी लिकेज न हो, इससे सड़क खराब हो जाती है। व्यापारी नेता संजय फुटेला ने योजनाबद्ध ढंग से कार्य दशहरे तक पूरा कराने पर जोर दिया। इसके अलावा हकीकत नगर व्यापार मंडल के अमित सेठी, संदीप व विशाल अरोड़ा आदि ने भी सुझाव दिए। बैठक में उपसभापति/पार्षद मुकेश गक्खड़, पार्षद अनुज जैन के अलावा अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एमएस फार्म में आयोजित किया गया कलीराम डिग्री कॉलेज का वार्षिक उत्सव