क्षेत्र में दिनभर रही बाबासाहब डॉ.अंबेडकर जयंती की धूम, शोभायात्राएं और विचार गोष्ठी हुई आयोजित
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-क्षेत्र में संविधान निर्माता नारी उद्धारक महान समाज सुधारक बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
गांव भाटखेड़ी में आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ आजाद समाज पार्टी संरक्षक डॉ. बृजपाल सिंह जगरौली, समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम, प्रधान पति शिवकुमार खुराना, एसआई स्वराज सिंह, प्रधानाचार्य सोरण सिंह व सतेंद्र गौतम एडवोकेट द्वारा विधिवत रूप से रिबन काटकर किया गया। इस अवसर डॉ० बृजपाल सिंह जगरौली ने कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की बदौलत समाज आज तरक्की की ओर बढ़ रहा है जिसका उदाहरण ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई जा रही जयंती पर्व है। अलग अलग कारों पर सजी महापुरुषों की स्लोगन लिखी प्रतिमाएं आकर्षक का केंद्र बनी रही।इस दौरान उपनिरीक्षक स्वराज सिंह, प्रधानाचार्य सोरण सिंह, बुल्लाशाह, धारासिंह, हेमसिंह, अमरीश कुमार, बिट्टू मास्टर, सुखपाल, अनिल कुमार, बंटी कुमार, हरिराम, राजेश कुमार, राजपाल सिंह, मनीष कुमार, शुभम कुमार, जगपाल सिंह, संजय कुमार, चंद्रपाल सिंह, राकेश, मोल्हू, श्रीचंद, गुरदेश, बाबूराम, पोपिन खुराना, सौरभ, अनुज, अक्षय, विकास, सन्नी, संचित, राघन, सुरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सुन्नू पहलवान, प्रमोद कुमार, जितेंद्र, कुलवंत, रॉबिन, नितिन, अंकित, सोनू, शिवम व वंश समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।उधर मेन बाजार स्थित सतगुरु रविदास दरबार नागल में भी बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर्व केक काटकर और विचार गोष्ठी कर मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सोनू कुमार सिंह द्वारा किया गया। बुद्ध वंदना राजकुमार बौद्ध द्वारा कराई गई। संचालन रविकांत द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व रामपाल सिंह, मनोज उपाध्याय, देवेन्द्र धवलहार, रजनीश नौसरान, राजकरण प्रधान, लेखराम प्रधान, हेमंत अरोड़ा, हरिओम शर्मा, सोनू सैनी, प्रवीण कुमार, बबला, सुजीत कुमार, डॉ. कृष्णपाल, रिंगल, सुनील कुमार, हरिकांत, सेठपाल, देशराज, अमित कुमार, कल्लू व अश्वनी कुमार समेत आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कोटा, साधारणसिर, तान्शीपुर, सोहनचिडा, पांडोली, पठोंडी बक्काल व मीरपुर मोहनपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
0 टिप्पणियाँ