क्षेत्र के गांव के रमेश पँवार ने लक्सर में गुर्जर भवन निर्माण के लिए की भूमि दान
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-क्षेत्र के गांव के एक परिवार ने उत्तराखंड में गुर्जर भवन के लिए लगभग 50 लाख रूपये की भूमि दान में देकर मिसाल कायम की है। उनके इस कार्य की समाज सहित अन्य लोगों ने प्रशंसा की है।
क्षेत्र के गाँव घसौती निवासी रमेश पँवार व उनके पुत्र सुधीर पँवार, सचिन पँवार ने उत्तराखंड के लक्सर में गुज्जर भवन निर्माण के लिए तीन सौ पचास गज भूमि दान में दी है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपये है।रुपए भूमि दान करने वाले रमेश पँवार ने लक्सर में स्वामी कर्मवीर जी महाराज के सानिध्य में भूमि पूजन कर समाज को भूमि दान दी। उनके इस कार्य पर उनका गुर्जर समाज द्वारा स्वागत किया गया। सुधीर पँवार पिंकू ने बताया गुर्जर समाज के गुर्जर भवन निर्माण होने के बाद उसका लाभ सर्व समाज को मिल रहा है। पिछले दिनों सहारनपुर में सेना व पुलिस की भर्ती की गई। जिसमें बाहर से आए सभी समाज के लोगों को ठहरा कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई। ऐसे ही अन्य जनपद में भी गुर्जर समाज गुर्जर भवन का निर्माण कर रहा है जिसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने कहा भूमि दान की प्रेरणा उन्हें उनके माता-पिता से मिली है।भविष्य में भी वह समाजिक कार्यों में लगे रहेंगे।उनके इस कार्य का क्षेत्र में भी प्रशंसा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ