Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबू जगजीवन राम जी दलितों के ही नहीं बल्कि संपूर्ण सर्वसमाज के लिए प्रेरणा स्रोत है-संदीप सिंह राणा

बाबू जगजीवन राम जी दलितों के ही नहीं बल्कि संपूर्ण सर्वसमाज के लिए प्रेरणा स्रोत है-संदीप सिंह राणा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- कांग्रेस महानगर कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को 117वीं जयंती पर एवं निषाद समाज के महाराजा निषाद राज गुह केवट को उनकी जयंती पर नमन किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता काजी शौकत हुसैन के साथ उपस्थित कांग्रेसजनों ने निषादों के महाराजा गुह केवट और स्वतंत्रता सेनानी व भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित की । इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने भगवान राम व निषादराज केवट की मित्रता एवं बाबू जगजीवन राम जी के आजादी के आंदोलन और देश के विकास में योगदान को याद किया ।कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा की बाबू जगजीवन राम जी दलितों के ही नहीं बल्कि संपूर्ण सर्वसमाज के नागरिकों के प्रेरणा स्रोत है । उन्होंने कहा कि जिस तरह बाबूजी ने देश के विभिन्न मंत्री पदों पर रहकर राष्ट्रहित में कार्य किया, वह अपने आप में एक मिसाल है, जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए । 
पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने बाबू जगजीवन राम को गरीबों व पिछड़ों का मसीहा बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जिस तरह से समाज के लिए कार्य किया वह अत्यंत प्रशंसनीय है ।  सुरेंद्र कपिल ने कहा कि उन्होंने गांधी और अंबेडकर की नीतियों का अनुसरण करते हुए जहां एक ओर संपूर्ण राष्ट्रहित हेतु काम करते हुए अपनी सोच और दूरदर्शिता के बल पर देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित की, वहीं दूसरी ओर बाबू जगजीवन राम ने दलित और पिछड़ों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर डॉ आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाया । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि बाबूजी की पुत्री, पूर्व लोकसभा अध्यक्षा श्रीमती मीरा कुमार ने भी बाबू जगजीवन राम जी की महान संसदीय परंपराओं को आगे बढ़ाया ।कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, काजी शौकत हुसैन, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, इकराम खान, सोनू पठान, पीसीसी सदस्य अक्षय कुमार, धर्मपाल जोशी, नीरज कपिल, गुलशेर अल्वी, विश्वास ठाकुर, कार्तिक राणा, मुनीश सहगल, सतपाल सिंह बर्मन, पवन सिंह, रवि ठाकुर, रवि कुमार, प्रभजीत सिंह, करण चौहान, नसीब खान, सुफियान, जमाल अहमद नजमी आदि सहित अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी  ने 16 नई एम्बुलेंस को दिखायी हरी झंडी