कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारियों ने ईद मिलन समारोह का किया आयोजन
रिपोर्ट फैसल मलिक
जलालाबाद- ग्राम जानीपुर में पूर्व प्रधान जानीपुर के निवास पर अरविन्द भारती जिला सचिव कांग्रेस ( सोशल मीडिया ) ने एक ईद मिलन एवम् जीशान अली हैदरी जी के स्वागत में एक भव्य समारोह का आयोजन किया ओर समारोह की सभा का संचालन वीरपाल जी (कुड़ाना) एवं कुलदीप प्रधान ने संयुक्त रूप से किया, सभा में सभी समाज के लोगों ने जीशान अली हैदरी और नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान जी का पगड़ी पहना कर स्वागत किया, जिले की सोशल के जिला अध्यक्ष प्रदीप कश्यप जी एवं सोशल मीडिया टीम ने भी पगड़ी पहनाकर और पुष्प मांला पहनाकर अध्यक्ष जी का स्वागत किया तथा पार्टी को मजबूत करने के लिया उनका साथ देने का वचन दिया, सभा में शामिल राहत खलील(जिला प्रभारी) जी का भी पगड़ी पहनाकर और माला पहनाकर स्वागत किया, अरविन्द भारती जी की टीम ने भी पगड़ी पहनाकर जिला अध्यक्ष प्रदीप कश्यप ( सोशल मीडिया)का स्वागत किया, इस सभा में उपस्थित कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे
जनता को सरकार की गलत नीतियों के प्रति जागरूक किया, श्री राहत खलील जी के लोगों को संगठित होकर कांग्रेस को मजबूत करके संविधान की रक्षा करने और भारत की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने का संदेश दिया, जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने भी लोगों को एकता और अखंडता का संदेश दिया, सभा के मुख्य अतिथि जीशान अली हैदरी ने लोगों जागरूक करते हुए बताया कि किस तरह सरकार लोगों को धार्मिक और अनावश्यक बातों में उलझाकर जनता को गुमराह कर रही है और पूंजीपतियों के हाथों देश की संपतियों को बेच रही है, सभा में आए अनेक लोगों ने अपने विचार रखे, सभा की अध्यक्षता डाक्टर धर्मदास जी ने की ओर लोगो को आपसी मत भेद और धार्मिक उन्माद से हट कर भाई चारा बढ़ाने ओर प्रेम से रहने का संदेश दिया। जिले की सोशल मीडिया टीम ने अरविंद भारती जी का सोल पहनाकर धन्यवाद किया, सभा के आयोजक अरविन्द भारती जी ने बताया कि सरकार में बैठे लोगों की मानसिकता ओर विचार धारा देश हित में नहीं है और कांग्रेस पार्टी की विचार धारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीम राव की विचार चारा है और कांग्रेस पार्टी हमेशा इस विचार धारा पर चलती रहेगी। सभा में उपस्थित मुख्य अतिथि जीशान अली हैदरी, जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान, जिला अध्यक्ष प्रदीप कश्यप ( सोशल मीडिया) राहत खलील ( प्रभारी) लोकेश जानीपुर, डॉ धर्म दास, पवन कुमार जानीपुर, अजीत सिंह जानीपुर, कुलदीप प्रधान, लेखराज प्रधान, सोमदत्त, रुक्कया संदावली,मजहर अब्बास खतौली, पंडित की खतौली,शहजाद खतौली,सुरैया मुजफ्फरनगर, अंजली कश्यप सहारनपुर,बलधारी कश्यप जिला उपाध्यक्ष सोशल मीडिया मास्टर शानू शामली, ताराचंद, इंजीनियर प्रशान्त सिंह, डाक्टर सुधांशु जोशी, के साथ सैंकड़ों की संख्या के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ