Ticker

6/recent/ticker-posts

हनुमान जी का जन्म उत्सव भजन कीर्तन के साथ मनाया

हनुमान जी का जन्म उत्सव भजन कीर्तन के साथ मनाया

रिपोर्ट रवि बख्शी

सहारनपुर - संकट मोचन केसरी नंदन हनुमान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से भजन कीर्तन के साथ मनाया गया। 

इस शुभ अवसर पर मारुति नंदन के सभी मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए ।हनुमान चालीसा का पाठ तो कहीं सुंदर कांड का पाठ संपन्न हुआ। महावीर हनुमान के जन्मोत्सव के पावन मौके पर मंदिरों को आकर्षित फूल मालाओं व रंगीन गुब्बारों से सुसज्जित किया गया। बेरी बाग स्थित गीता मंदिर में भव्य भजन कीर्तन आयोजन किया गया सभी श्रद्धालुओं ने भजनों के साथ झूमते नाचते हुऎ जन्म उत्सव मनाया। पंडित अरुण कौण्ड्निय ने बड़े ही भक्ति भाव से हनुमान जी के रसीले भजन सुनाकर आनंद विभोर कर दिया। उन्होंने राम जी चले ना हनुमान के बिना, देना है तो दीजिये जन्म जन्म का साथ भजन सुनाकर भक्तिमय माहौल कर दिया। 
आसपास के काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन कीर्तन के आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल छाया रहा। इस अवसर पर रवि बक्शी ने भी हनुमान जी से संबंधित भक्तों से प्रश्न उत्तर कार्यक्रम कराया। प्रभु जी की आरती में मुख्य रूप से बलदेव राज गांधी, पार्षद दीपक रहेजा, अजय छोकरा,नीरज कामरा ,सुरिंदर कवात्रा,सरदार तेजेंद्र सिंह ,रोमी आहूजा, शेन्की, आयुष, भूषण, साहिल गाबा, दीपक खेड़ा आदि उपस्थित रहे।दूसरी ओर सांय काल में बेरी बाग स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में पंडित अनिल कोदंड व उद्धव कोदंड द्वारा भी श्रद्धा भाव से हनुमान जन्मोत्सव भजनों के साथ मनाया गया। सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर , घंटाघर हनुमान मंदिर, लक्ष्मी नगर मन्दिर श्रद्धा भाव से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सभी मंदिरों में हनुमान जी का प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हनुमान जी का जन्म उत्सव भजन कीर्तन के साथ मनाया